अब कम देना होगा Toll Tax
हाईवे पर चलने वाले लोगों को भारी भरकम टोल टैक्स (Toll Tax) भरना पड़ता है। इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब NHAI की तरफ से इस मामले में अच्छी खबर सामने आई है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स के रेट्स में कटौती का ऐलान कर दिया है यानी कि अब कम टॉल रेट लिए जायेंगे।
1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दरों में की गई थी बढ़ोतरी, अब किया गया कम
बताते चलें कि 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोतरी की गई थी लेकिन अब इसमें कटौती की घोषणा की जा चुकी है जो कि 26 फरवरी से लागू हो गई हैं। यानी कि अब आप अगर हाईवे से जा रहे हैं तो पहले के मुकाबले कम पैसे देने होंगे।
पहले जहां ट्रक चालकों को एक तरफ से 320 रुपये और दोनों तरफ से 480 रुपये देने होते थे अब इस रेट के कमी देखने को मिल रही है। अब यह 205 और 310 रुपये ही लगता है। इससे वाहन चालकों को काफी आराम मिलने वाला है।
पानीपत-रोहतक नेशनल समेत डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल के रेट को कम कर दिया गया है। यहां से गुजरने वाले लोगों को अब काफी आराम मिल रहा है।