रियाद से दिल्ली आ रही गो-एयर फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में सवार उत्तर प्रदेश, बिजनौर के चांदपुर निवासी 30 साल के यात्री मोहम्मद नौशाद की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी। उसे दिल का दौरा पड़ा था। करांची एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट संख्या (जी8-6658ए) की कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के चलते मंगलवार को लैंडिंग हुई थी। पाकिस्तान ने मानवता के अधिकार आधार पर विमान को लैंडिंग करने की अनुमति दी। जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी मोहम्मद नौशाद का पासपोर्ट बरेली से बना था। बता दें कि इससे पहले 8 नवंबर को रियाद से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। उस समय विमान में हाइड्रोलिक रिसाव हो रहा था।GulfHindi.com