Royal Enfield Classic 350: भारत के अंदर जो 300 से लेकर 500cc बाइक वाला सेगमेंट है। उसमें कई बाइक ऑफर किए जाते हैं। इस सेगमेंट में जनवरी 2024 में लगभग 80 हजार यूनिट की सेल हुई है। इन सब में Classic 350 सबसे ज्यादा बिकी है।
Royal Enfield Classic 350: 28,000 से ज्यादा यूनिट बिके
जनवरी 2024 वाले महीने में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के 28,000 से ज्यादा यूनिट बिके हैं। साल-दर-साल इस बाइक की सेल में लगभग 7% का इजाफा देखने के लिए मिला है। जनवरी 2023 में इसके टोटल 26,134 यूनिट की बिक्री हुई थी।
टॉप 4 बाइक रॉयल एनफील्ड के
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बुलेट 350 है, तीसरे नंबर पर हंटर 350 है और चौथे नंबर पर मेटेओर 350 बाइक शामिल है। इस सेगमेंट के अंदर टॉप 4 बाइक की सेल को रॉयल एनफील्ड कंपनी के बाइक ने ही डोमिनेट किया है।
Classic 350 की कीमत रेंज
भारत में इसकी कीमत रेंज 1.93 लाख से लेकर 2.24 लाख के बीच में है। इसमें कंपनी की तरफ से टोटल 6 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। यह इस बाइक की सिर्फ एक्स-शोरूम कीमत है। इसमें दूसरी अलग कास्ट शामिल नहीं है।