Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड कंपनी का अपकमिंग बाइक इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान Spy किया गया, जिसकी आप स्पाई वीडियो देख सकतें है, यह बाइक इंडियन टू व्हीलर मार्केट में KTM 390 एडवेंचर, BMW B310GS और हीरो कंपनी की अपकमिंग Xpluse बाइक्स 420 को कड़ी टक्कर देगा।
Royal Enfield Himalayan 450 Video
रॉयल एनफील्ड कंपनी का यह बाइक टेस्टिंग के दौरान सिटी के अंदर Spy किया गया और इस वीडियो से ऐसा पता लग रहा है कि यह प्रोडक्शन रेडी यूनिट है और इससे यह भी जाहिर होता है कि यह जल्द ही लांच होने वाला है, इंडियन टू व्हीलर मार्केट में और इस बाइक का प्राइस 2.5 लाख रुपए के अराउंड होगा।
यह भी देखें: Tiguan EV फ्लैगशिप SUV को बनाने के लिए, फॉक्सवैगन कर रहा है काम
Engine & Fuel Efficiency
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि आपको इस बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन ऑफर किया जाएगा और जिसकी bhp 35 के आसपास होगी और मैक्सिमम पावर 40 Nm टार्क तक होगी लेकिन जो एक्जिस्टिंग हिमालयन है 411cc इंजन।
उसमें 24.3 bhp की पावर है और 32 Nm का टार्क है और वह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है और इस बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी 33 kmpl तक की है, लेकिन अपकमिंग हिमालयन 450 बाइक में आपको इंप्रूव्ड फ्यूल एफिशिएंसी और हायर टॉप स्पीड मिलेगी।