Royal Enfield के फरवरी में टोटल 75,935 यूनिट बिके
फरवरी 2024 में 350cc के अंदर और 350cc से ऊपर वाले सेगमेंट के जितने भी बाइक है, उनमें रॉयल एनफील्ड कंपनी की सेल रिपोर्ट आ गई है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा कायम है, लगभग 85% से ज्यादा RE के बाइक बिके है।
डॉमेस्टिक मार्केट की बिक्री
350cc के अंदर रॉयल एनफील्ड कंपनी के टोटल 66,157 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके साथ ही 350cc से जो ऊपर वाला सेगमेंट है, उसमें टोटल 9,778 यूनिट की बिक्री हुई है। फरवरी 2024 में डॉमेस्टिक मार्केट के अंदर 67,922 यूनिट बिके है।
एक्सपोर्ट मार्केट की बिक्री
एक्सपोर्ट मार्केट में 8,013 यूनिट की बिक्री हुई है। साल-दर-साल एक्सपोर्ट की सेल में लगभग 13% का इजाफा देखने के लिए मिला है। जहां फरवरी 2023 में 7,108 यूनिट की बिक्री हुई थी। वही फरवरी 2024 में टोटल 8,013 यूनिट की बिक्री हुई है।
350cc सेगमेंट में ज्यादा सेल
350cc वाले पोर्टफोलियो के अन्दर ज्यादा सेल देखने के लिए मिली है। जिसके अंदर J-Series इंजन और J-Series वाला प्लेटफार्म ही ऑफर किया जाता है। जिसमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मेटेओर 350 बाइक शामिल है।