4 कंपनियों के लाइसेंस को किया गया रद्द
सऊदी में घरेलू कामगारों को हायर करने वाली 4 कंपनियों के लाइसेंस की रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि इन कंपनियों ने घरेलू कामगारों के हायरिंग से जुड़े कई तरह के नियमों का उल्लंघन किया था।
बताते चलें कि Ministry of Human Resources and Social Development के अंतर्गत आने वाली हाउसहोल्ड सेवाओं और होम एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम के लिए बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट Musaned Platform के द्वारा यह घोषणा की गई है कि इन रिक्रूटमेंट ऑफिसेज को बंद कर दिया गया है।
लेबर लॉ से जुड़े नियमों का किया गया था उल्लंघन
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि घरेलू कामगारों को हायर करने और लेबर कॉन्ट्रैक्ट में छेड़छाड़ करने वाली आदतों के कारण इन रिक्रूटमेंट ऑफिसेज पर कार्यवाही की गई है। लेबर कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बावजूद भी घरेलू कामगारों के अराइवल में देरी दर्ज की गई है। Musaned प्लेटफार्म के जरिए रिक्रूटमेंट सेवाओं को बेहतर और आसान बनाया जा रहा है।