ट्रेनों पर करता था पत्थरबाजी
रेलवे ट्रैक और ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। Bengaluru Railway Division में Malur और Tyakal के बीच फेंकने वाले युवक की गिरफ्तारी कर ली गई है। Railway Protection Force (RPF) ने इस मामले में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है जिसका नाम Abhijit Agarwal बताया जा रहा है।
पेट्रोलिंग के दौरान किया गया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर S K Thapa ने बताया कि आरोपी को पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया है। S K Thapa की टीम ने रविवार शाम 3.43 pm देखा कि आरोपी पत्थर उठाकर SMVB-Patna Humsafar Express पर फेंक रहा था। उसे तुरंत पकड़ लिया गया।
कई ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की घटना को कबूल किया
उसने पूछताछ के दौरान यह बात कबूल कर ली कि वही ट्रेनों पर पत्थर फेंका करता था। उसने Mysuru-Chennai Vande Bharat Express पर भी पत्थर फेंका था। हालांकि, इससे अधिक नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है।
ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी काफी डिप्रेशन में है जिसके कारण उसके विवेक को नुकसान हुआ है और वह सही गलत का फैसला नहीं कर पा रहा है। उसने बताया कि वह केवल रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर ही रहता है और भगवान ने उसे ट्रेन पर पत्थर मारने की आज्ञा दी है।