RBL Bank launched an innovative Digital Fixed deposit (FD) Scheme : बैंक ने लोगों के लिए एक ऐसी स्कीम शुरुआत की है जिससे काफी लोगों का फायदा पहुंच सकता है। स्कीम का लाभ उठाकर निवेशक अपने फिक्स डिपॉजिट पर बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ उठा सकता है।
यह एक तरह का डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है जिसमें निवेश करने के लिए बैंक का ग्राहक होना अनिवार्य नहीं है। RBL Digital FD Scheme में कोई भी निवेश कर सकता है।
क्यों है यह RBL Digital FD Scheme खास?
दरअसल, ग्राहकों को इसमें निवेश करने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा घर बैठे मिनटों में भी इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। निवेश के लिए बैंक ब्रांच भी जाने की जरूरत नहीं है।
‘ अपनों का बैंक ‘ टैगलाइन वाला यह बैंक वास्तव में इस बात को सही साबित कर रहा है क्योंकि यह उन लोगों को भी इस बेहतरीन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने का मौका दे रहा है जिनका बैंक में सेविंग अकाउंट नहीं है।
कितना मिलेगा ब्याज दर?
इसमें ग्राहकों को 15 महीने से लेकर 725 दिन के टेन्योर पर 7.8% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
RBL Bank ने लॉन्च किया Digital Fixed Deposit Scheme, घर बैठे ही फिक्स करें रकम