Railway Recruitment Board ने RRB Junior Engineer (JE) CBT 1 examination के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत छात्र अपना एडमिट कार्ड आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
किस दिन होगी परीक्षा?
इस एग्जाम के लिए आवेदन 30 जुलाई को शुरू हुआ था और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 अगस्त थी। CBT-1 का आयोजन एग्जाम का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर को किया जाएगा। इसका एग्जाम ऑनलाईन कंप्यूटर पर लिया जाएगा। एग्जाम में General Awareness, Mathematics, General Intelligence और Reasoning से सवाल पूछे जायेंगे। इस एग्जाम में 100 सवाल दिए गए हैं और टाइमिंग 90 मिनट की होगी।
आवेदक की सिलेक्शन प्रक्रिया चार स्टेज में बांटी गई है। इसमें CBT-1 और CBT-2 टेस्ट लिए जायेंगे। इसके बाद document verification या medical exam लिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड को पहले अच्छी तरह पढ़कर गाइडलाइन समझ लेना चाहिए फिर सेंटर पर जाना चाहिए। साथ ही अपना आईडी प्रूफ अवश्य साथ रखें। अपने एग्जाम सेंटर पर तय समय से पहले ही पहुंचे।