की गई ट्रक बैन की घोषणा
संयुक्त अरब अमीरात में ट्रक बैन की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई की Roads and Transport Authority (RTA) ने गुरुवार को कहा है कि 1 दिसंबर से लेकर 3 दिसंबर तक मेजर रोड पर ट्रक के मूवमेंट पर तत्कालीन बैन लगा दिया जायेगा।
पहले भी RTA ने सोशल मीडिया X के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि Expo Road पर ट्रक बैन 6am से 11pm तक लागू रहेगा।
यातायात नियमों का करें पालन
वाहन चालकों को यह सलाह दी गई है कि हर तरह से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में हादसे की संभावना रहती है। सड़क पर चढ़ने वाली वाहन चालकों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी एक छोटी सी लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
सड़क पर चल रहे लोगों के साथ-सा द वाहन चालकों पर खुद की भी जिम्मेदारी होती है। यातायात नियमों का उल्लंघन बड़े हादसे का कारण बनता है। इसलिए सावधानी जरूरी है।