बेंगलुरु के कई स्कूलों में मिली बम से उड़ाने की धमकी
शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के कई स्कूलों में जो धमकी भरा ईमेल आया उसके बाद चारों तरफ खलबली मच गई। दरअसल, इन स्कूलों में जो धमकी भरा ईमेल आया था उसमें स्कूल को बम से उड़ानें की धमकी मिली थी। ईमेल मिलने के बाद तुरंत इसकी जानकारी पुलिस थाने को दी गई।
बंगलूरू के 44 निजी स्कूलों को मिली है यह धमकी
यह एक बेहद ही गंभीर मामला है जिसमें एक दो नहीं बल्कि पूरे 44 निजी स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है। ईमेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई वहीं अभिभावकों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि स्कूल को अज्ञात सूत्रों से खतरे की धमकी मिली है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस को इसकी जांच के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। सभी तरह के सुरक्षा एहतियात को अपनाया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि माता पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा है कि स्कूलों की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।