अक्सर ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त आपने Visa card, master Card और अन्य कार्ड पर कई प्रकार के ऑफर देखे होंगे लेकिन अब सरकार के नए फैसले से भारत का अपना Rupay Card ज्यादा फायदेमंद साबित होने जा रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ दुकानों पर POS Swipe के दौरान भी अब रुपे कार्ड ज्यादा लाभ अपने ग्राहकों को देगा.
रुपे से खरीद पर बैंकों को प्रोत्साहन. सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई मंच के जरिए दुकानों पर लगी पीओएस मशीनों एवं ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की बैंक प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है । इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक अधिसूचना में 14 जनवरी से लागू इस योजना की जानकारी दी गई है। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए इसकी घोषणा की गई थी।
क्या होगा ग्राहकों को सीधा फायदा.
ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु कार्ड ऑफर रुपे कार्ड पर जारी किए जाएंगे. जिसके तहत आप खरीदारी करते वक्त अगर रुपे कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कैशबैक या इंस्टेंट डिस्काउंट के रूप में लाभ मिलेगा.
दुकानों पर POS स्वाइप के दौरान भी कैशबैक के रूप में रुपे कार्ड धारकों को जल्द ही पॉइंट और नगद मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए रूपरेखा अपने अलग-अलग बैंक के द्वारा जारी किए जाएंगे.
हर खरीदारी पर रुपे कार्ड धारकों को कुछ रीवार्ड प्वाइंट मुहैया कराया जाएगा जो अंततः केस में या कूपन में प्रयोग किया जा सकेगा.