तीसरे चरण का clinical trials जारी
UAE में Russian human adenovirus-based vaccine का तीसरे चरण का clinical trials जारी है। बताते चलें कि फिलहाल यूएई में बड़े स्तर पर corona वैक्सीनेशन किया जा रहा है। UAE Ministry of Health & Prevention (MOHAP), और SEHA के द्वारा
प्रमाणित medical protocols की देखरेख में यह किया जा रहा है। www.v4v.ae रजिस्टर कर आप इस में भाग ले सकते हैं।
भाग लेने के लिए कुछ शर्तो का पालन करना अनिवार्य
हालांकि इस में भाग लेने के लिए कुछ शर्तो का पालन करना अनिवार्य है। जैसे कि आपको 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए, आपको अभी तक कोरोना नहीं हुआ हो, कोई और वैक्सीन नहीं मिली हो, पिछले 14 दिनों में किसी तरह की communicable और severe respiratory diseases नहीं हुई हो। 20 दिन के अंतराल पर दो डोज दिए जाएंगे।