SalamAir के द्वारा एक नई पहल के जरिए यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा के लिए Express Bag, Priority, और Online Check-In की सेवा दी जा रही है। वहीं यात्रियों के लिए अपडेटेड फेयर स्ट्रक्चर की सेवा भी दी जा रही है। यह सेवा एयरलाइन के बुकिंग प्लेटफार्म पर भी दी जाएगी।
अपने हिसाब से चुन सकेंग प्रोडक्ट
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। SalamAir के CEO, Adrian Hamilton-Manns के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह जरूरी है कि यात्री अपनी पसंद से प्रोडक्ट चुन सकें। इसकी मदद से उनकी कॉस्ट ऑफ ट्रैवल कम हो सके।
एयरलाइन के द्वारा Express Bag और Priority नामक online check-in savings को लॉन्च किया गया है। Express Bag की मदद से यात्री का सारा सामान पहले ही पहुंचाया जा सकेगा। इससे उन्हें अधिक टाईम मिल सकेगा जिस दौरान वह ट्रिप को एंजॉय कर सकेंगे। वहीं Priority के जरिए यात्रियों को 10 किलो के एक्स्ट्रा बैगेज की सुविधा मिलेगी।