TCL ने अपना लेटेस्ट QD-Mini LED TV सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी को चार स्क्रीन साइज के लॉन्च किया गया है जिसे ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो इसे कंसीडर कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं TCL T6L Series के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4K रिजॉल्यूशन और एडवांस QD-Mini LED तकनीक है। 1300 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 96% DCI-P3 कलर गैमट से लैस है। इसमें 4 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 USB पोर्ट और eARC के लिए सपोर्ट दिया गया है। वहीं यह स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर A73 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
इस स्मार्ट टीवी को चार स्क्रीन साइज – 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच में शामिल किया जा रहा है। 55-इंच मॉडल की कीमत 33,800 रुपये, 65-इंच स्क्रीन साइज की कीमत 43,100 रुपए, 75-इंच स्क्रीन साइज की कीमत 56,000 रुपये और 85-इंच मॉडल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 72,200 रुपये है।