मस्कट की लो-कॉस्ट एयरलाइन सलामएयर (SalamAir) ने एक बार फिर अपना लोकप्रिय “ब्रेकिंग फेयर्स” ऑफ़र शुरू किया है, जिसके तहत यात्री सिर्फ़ OMR 19.99 (लगभग 4,555.22 रूपए) से हवाई टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऑफ़र 24 से 28 अगस्त 2025 तक बुकिंग के लिए मान्य है और यात्रा की अवधि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक रहेगी।
इस स्कीम के तहत यात्री मस्कट से दुबई, दोहा, कुवैत और दम्माम जैसे नज़दीकी GCC शहरों के साथ-साथ हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, दिल्ली, लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, सियालकोट और मुल्तान जैसे प्रमुख दक्षिण एशियाई शहरों के लिए बेहद सस्ते किराए पर उड़ान भर सकते हैं।
एयरलाइन ने कहा कि यह ऑफ़र बढ़ती यात्रा मांग को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, ताकि परिवार, बिज़नेस ट्रैवलर, स्टूडेंट्स और टूरिस्ट किफ़ायती दामों में अपनी यात्रा की योजना बना सकें।
कंपनी की मार्केटिंग हेड ख़दीजा अल किंदी ने बताया कि यात्री न केवल सस्ती टिकट का लाभ उठा सकते हैं बल्कि अपनी ज़रूरत के हिसाब से ऐड-ऑन सर्विसेज़ भी जोड़ सकते हैं। हालांकि एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करना ही फायदेमंद रहेगा।




