संयुक्त अरब अमीरात के Ras Al Khaimah में कामगारों के लिए एक नया सैलरी कार्ड लॉन्च किया गया है। शुक्रवार को इस बात की घोषणा की गई है और कहा गया है इस कार्ड की मदद से ऐसे कामगार जिन्हें कम वेतन मिलता है उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। C3Pay payroll card मिलने के बाद कामगारों को सैलरी के लिए बैंक अकाउंट खुलवाना जरूरी नहीं होगा।
Rakez के द्वारा इस मामले में साइन किया गया एमओयू
इस बात की जानकारी दी गई है कि Ras Al Khaimah Economic Zone (Rakez) के द्वारा इस के लिए memorandum of understanding भी साइन किया गया है। इस पहल की मदद से कामगारों का काम आसान किया जा रहा है ताकि उन्हें फाइनेंस से संबंधित किसी तरह की परेशानी ना हो।
कैसे मददगार साबित होगा यह कार्ड?
बताते चलें कि कर्मचारियों को इस कार्ड की जरूरत सैलरी मिलेगी। इस कार्ड को आसानी से ATMs, stores या फिर ऑनलाईन भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए उन्हें बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा प्रतिष्ठानों के लिए भी कामगारों को पेमेंट करना आसान हो जाएगा।