बैंक अधिकारियों को अपना काम बेहद सावधानी से करना होता है क्योंकि एक छोटी सी गड़बड़ क्लिक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। कई बार एक छोटी सी गलती के कारण जो बड़ी मुसीबत में फर्स्ट आते हैं इसी तरह का एक मामला जर्मनी में आया है जहां पर एक बैंक क्लर्क की छोटी सी गलती के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
जर्मनी में एक बैंक का है मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला वर्ष 2012 में जर्मनी में हुआ था जब थकान के कारण एक क्लार्क के द्वारा करोड़ों की रकम अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई थी। दरअसल उसे क्लर्क को ट्रांजैक्शन के दौरान थकान के कारण नींद आ गई और उसने एक अकाउंट में 64.20 euros की जगह 222 million euros ट्रांसफर कर दिया।
हालांकि एक दूसरे कर्मचारी के द्वारा तुरंत ही इस बात पर ध्यान दिया गया और इस गलती को सुधार लिया गया। ट्रांजैक्शन पूरा होने के पहले ही इस गलती को सुधार लिया गया। बाद में इस मामले को जर्मन लेबर कोर्ट में लेकर जाया गया जहां पर कोर्ट का यह कहना था कि क्लार्क ने जानबूझकर यह गलती नहीं की थी बल्कि वर्क प्रेशर के दौरान उनसे ऐसा हो गया।