एक अहम फैसला लेते हुए ऐलान किया है
शारजाह स्थित Aries नामक कंपनी ने एक अहम फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की पत्नी, जिनके पास जॉब नहीं है या उन्होंने होममेकर रहना ही पसंद किया है उन्हें भी तनख्वाह दी जाएगी।
न तो आपको एक भी दिन की छुट्टी मिलती है और न ही मिलती है तनख्वाह
होममेकर होना बहुत ही मुश्किल काम है, यहां पर न तो आपको एक भी दिन की छुट्टी मिलती है और न ही मिलती है तनख्वाह। Dr. Sohan Roy, Chairman and CEO, ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना की घोषणा की है।
Deepa Prabhiraj को इसी योजना के तहत 28 March को सैलरी दी गई
बता दें कि Managing Director Prabhiraj Natarajan की पत्नी Deepa Prabhiraj को इसी योजना के तहत 28 March को सैलरी दी गई। इस योजना का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को दिया जाएगा जो शादी के 3 साल बाद भी कंपनी में काम कर रहे हैं। पत्नी को अपने पति की सैलरी का 25% हिस्सा दिया जाएगा।