सऊदी अरब के इस्लामीक अफेयर के मंत्री ऑल शेख ने कहा है कि सऊदी अरब के अंदर सारे मस्जिद लाउडस्पीकर का प्रयोग सऊदी अरब के द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार ही करेंगे. लाउडस्पीकर के प्रयोग से लगातार लोगों पर हो रहे दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने क्या कुछ नया बात कही है वह एक बार समझिए.
सऊदी अरब के इस्लामिक अफेयर के मंत्री ने कहा है कि लाउडस्पीकर के प्रयोग से लगातार मरीजों बुजुर्गों बच्चों इत्यादि को दिक्कतें आ रही हैं और कहीं भी लाउडस्पीकर से ही नमाज अदा करने की बातें कुरान में नहीं कहीं गई हैं.
د.عبداللطيف آل الشيخ: قرار ضبط مكبرات الصوت في المساجد ستطبقه الوزارة "بحذافيره" ولن نتسامح في تجاوزه ومن لم يطبق النظام "فليجلس في بيته"@Dr_Abdullatif_a #MBCinAweek#MBC1 pic.twitter.com/CzIJnSUCWe
— في أسبوع MBC (@MBCinaWeek) April 2, 2021
सऊदी अरब मैं अब सारे लाउडस्पीकर जो मस्जिदों पर लगे हुए हैं उनके साउंड को कम किया जाएगा और जहां पर आस-पास में ही हॉस्पिटल हो उन सब जगह पर आंतरिक छोड़कर बाहरी लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा.
सऊदी अरब की पहली प्राथमिकता उसके नागरिकों के समस्याओं को खत्म करने में हैं.