संयुक्त अरब अमीरात में क्रिसमस के मौके पर लोगों के पास डिस्काउंट में शॉपिंग का ऑफर उपलब्ध है।मिली जानकारी के अनुसार दुबई में Majid Al Futtaim malls में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट पर 90% की छूट मिल रही है। शॉपिंग के दौरान ग्राहकों को भारी छूट मिलने वाली है ऐसे में अगर नए साल और क्रिसमस के मौके पर कोई व्यक्ति शॉपिंग की प्लानिंग कर रहा है तो उनके लिए यह काफी अच्छी खबर है।
100 से अधिक ब्रांड पर मिलेगी छूट
इस बात की जानकारी दी गई है कि Dubai Shopping Festival (DSF) के 30th anniversary पर ग्राहकों को एक्सक्लूसिव डील्स मिलेंगे। इस दौरान ग्राहकों को 100 से अधिक luxury, international, और local brands पर बंपर छूट दी जा रही है। ग्राहकों को fashion, electronics, cosmetics, और home goods पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
इसमें Mall of the Emirates, City Centre Mirdif, City Centre Deira, City Centre Me’aisem, City Centre Al Shindagha, और My City Centre Al Barsha शामिल हैं। यहां पर ग्राहक सुबह 10 से लेकर रात 10:00 बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं DSF Sale Season 26 दिसंबर 2024 से लेकर 2 फरवरी 2025 तक चलेगा। यहां पर ग्राहक 75 फ़ीसदी तक की छूट प्रदान की जाएगी।