सोमवार को IndiGo ने अपने exclusive Getaway Sale को लॉन्च कर दिया है। स्टील के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को फ्लाइट टिकट में काफी छूट मिलने वाली है। अगर आप क्रिसमस या फिर नए साल के मौके पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि फ्लाईट टिकट की बुकिंग 25 दिसंबर 2024 तक की जाएगी। ध्यान रहे कि यह ऑफर लिमिटेड है इसलिए तय समय के अंदर ही टिकट की बुकिंग कर लेनी होगी। 25 दिसंबर तक बुक की गई टिकट पर यात्री 23 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल 2025 तक यात्रा कर सकते हैं।
घरेलू तीर्थ यात्रियों को Rs 1,199 तक की शुरुवाती कीमत पर ही टिकट मिल जायेगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को Rs 4,499 तक की शुरुवाती कीमत पर टिकट मिलेगा। इसके अलावा standard seat selection, और Emergency XL seats की भी सुविधा मिल रही है।