Saliva testing को ही आरामदेह माना जाता है

 

अबू धाबी के स्कूल में saliva के द्वारा Covid-19 टेस्ट के लिए 2,000 students का सैंपल लिया गया। बताते चलें कि 4 से 12 साल के बच्चों के लिए nasal swab के मुकाबले saliva testing को ही आरामदेह माना जाता है और इसे ही प्राथमिकता दी जाती है।

 

sheikh mansoor visits testing facility for dubai school staff due to covid 19
sheikh mansoor visits testing facility for dubai school staff due to covid 19

 

 25 स्कूलों में यह टेस्ट चल रहा है

 

यह बात Abu Dhabi Media Office के द्वारा रविवार को ट्वीट किया गया था। अबू धाबी के 25 स्कूलों में यह टेस्ट चल रहा है। Saliva testing का पहला चरण पिछ्ले साल अक्टूबर में किया गया था और दुसरा चरण अभी जारी है। माता पिता की सहमति पर ही यह टेस्ट किया जाता है और 6 से 12 घंटे के भीतर रिजल्ट भी दे दिया जाता है। 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment