We have received mails from concerned Authority(Saudi), Ministry(Indian) and AirIndiaExpress(AirlineCompany of India) also.
अभी-अभी मिल रही है आधिकारिक सूत्रों से जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा सऊदी अरब के द्वारा हटाया गया प्रतिबंध के बावजूद भी शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि सऊदी अरब के द्वारा लगाए गए पहले से भारत के ऊपर यात्रा प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा.
भारतीय दूतावास की टीम सऊदी अरब के उड्डयन मंत्रालय के साथ लगातार बैठकों के बावजूद जी भारतिया वंदे भारत मिशन को हरी झंडी नहीं मिल पाई है अतः सऊदी अरब में दाखिल होने के लिए अभी भी भारतीय प्रवासियों को अन्य देशों का सहारा लेना पड़ेगा जहां से सऊदी अरब दाखिले को हा कहता है.
Dear Sir/Ma'am, Till date Air Bubble Arrangements are signed with 23 countries. Please note that some countries, including KSA, have not removed restrictions on the entry of Indian nationals. We are ready to fly passengers to these countries when the restrictions are eased.
— Air India (@airindia) January 3, 2021
सऊदी अरब में लगातार कोरोनावायरस के ऊपर अपने प्रतिबंधों की वजह से कंट्रोल के रिजल्ट सामने आ रहे हैं और आज 3 जनवरी को सऊदी अरब में महज 82 कोरोनावायरस के नए वाले मिले हैं. सऊदी अरब ने उन देशों जिसमें भारत भी शामिल है पर सीधा यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था जहां पर कोरोनावायरस के मामले अभी भी बेकाबू हैं.
सऊदी की स्थिति में शानदार सुधार, मात्र 82 लोग आज मिले कोरोना पॉज़िटिव.
सब जल्द ठीक होगा. pic.twitter.com/bGFr16xAFh
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 3, 2021
भारत की स्थिति को सऊदी अरब के प्राधिकरण ने अभी संतोषजनक नहीं माना है अतः सऊदी अरब ने अभी ऐसे यात्राओं को ना कहा है जो सीधा भारत से सऊदी अरब आता है.
हालांकि सऊदी अरब के द्वारा बनाए गए नए प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटाइन वक्त बिताने के बाद भी भारतीय प्रवासियों को सऊदी अरब में दाखिला मिले इस मुद्दे को लेकर भारतीय दूतावास फिर से नई रणनीति के साथ सऊदी अरब के प्राधिकरण के साथ वार्तालाप शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं ताकि भारत के लोग सीधा सऊदी अरब आ सके.