Samsung Budget Phone मार्केट को कैप्चर करने के लिए एक नया मोबाइल लाया हैं. भारत में तगड़ा परफॉरमेंस, लंबी बैटरी और कम लागत के कॉम्बिनेशन वाले फ़ोन हमेशा से चलन में रहे हैं. इसी क्रम में सैमसंग ने अपने नए मोबाइल फोन SAMSUNG Galaxy F04 को लॉन्च किया है जो इन सारी खूबियों पर बखूबी उतरती है.
8GB है RAM.
सैमसंग के इस फोन में 4GB मदरबोर्ड रैम और 4GB सॉफ्टवेयर से बढ़ाए जाने वाले RAM मुहैया कराए गए हैं. हाई परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल उपभोक्ता 8GB RAM का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए सेटिंग में जाकर RAM अपग्रेड को स्विच ऑन करना होगा.
5000 mAH है बैटरी.
वही इस फोन में बैटरी की बात करें तो 5000 mAh बैटरी मुहैया कराया गया है जिससे यह फोन 2 दिनों तक बिना चार्ज किए हुए आसानी से चलेगा. रोज प्रतिदिन उपयोगकर्ताओं के लिए यह बैटरी 3 दिनों तक भी आसानी से चल सके कि जिसमें गेमिंग एक्सपीरियंस शामिल नहीं किया जाए वाली स्थिति होगी.
Mobile के features.
- 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
- 16.51 cm (6.5 inch) HD Display
- 13MP + 2MP | 5MP Front Camera
- 5000 mAh Lithium-Ion Battery
- Mediatek Helio P35 Processor
दाम और ऑफर.
सैमसंग के इस मोबाइल को 9499 रुपए में Flipkart ने लिस्ट किया है हालांकि इसके ऊपर ₹2000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट सीधे तौर पर लिया जा सकता है जिसके वजह से या मोबाइल फोन महज ₹7499 में उपलब्ध हो जाएगा.
Offer की जानकारी.
- Bank Offer5% Cashback on Flipkart Axis Bank CardT&C
- Bank Offer₹1000 Off On ICICI bank Credit Card Transactions
- Partner OfferExtra ₹1000 ₹off on sale day