Samsung ने अपना Galaxy Tab S10 series का Galaxy Tab S10+ और the Galaxy Tab S10 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट में Dynamic AMOLED 2X displays और MediaTek Dimensity 9300+ processors भी दिया गया है।
क्या हैं Galaxy Tab S10 series की खासियत?
Galaxy Tab S10+ में 2800×1752 pixel resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.4-inch screen दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 13-megapixel main sensor और सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगा पिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं 45W फास्ट चार्जिंग वाली 10,090mAh battery दी गई है।
Galaxy Tab S10 Ultra की बात करें तो 2960×1848 pixels और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 14.6-inch display दिया गया है। इसमें भी 12 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 11,200mAh की बैटरी भी दी गई है।
क्या है इसकी कीमत?
Samsung Galaxy Tab S10+ की शुरुवाती कीमत ₹90,999 और Galaxy Tab S10 Ultra की शुरुवाती कीमत ₹1,08,999 तय की गई है।