सैमसंग ने नया एसी किया लॉन्च
Samsung ने Samsung WindFree AC की घोषणा कर दी है। अगर आप एसी लेने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। कंपनी के मुताबिक यह AC जबरदस्त कूलिंग और बिजली की बचत में सहायक है। यह देखने में भी बेहद खूबसूरत है। आइए जानते हैं कि इसे कितने में खरीदा जा सकता है।
क्या है इस AC की खासियत?
यह वातावरण को शुद्ध और साफ रखने में सहायक है। अत्याधुनिक फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस होने के कारण यह बैक्टीरिया और वायरस से भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसे वाई-फाई से भी कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं एसी के लिए लोगों की तरफ से बिजली बिल को लेकर शिकायत सामने आती है, जिसपर इसमें खास ध्यान दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 20% तक बिजली की बचत कर सकता है। Samsung WindFree AC सफेद, ग्रे और एअरी मिंट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कितनी है इस AC की कीमत?
आप इस एसी को रिटेल स्टोर्स, Flipkart, Amazon या samsung की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसकी शुरुवाती कीमत 35,599 रुपये है।