कम कीमत में खरीद सकते हैं यह स्मार्ट टीवी

नया स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अमेजॉन पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाकर आधी रात में भी स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। Sansui 80cm HD Ready Smart LED TV JSY32SKHD को अमेजॉन से काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है Sansui 80cm HD Ready Smart LED TV के फीचर्स?

इस स्मार्ट टीवी में 60 hertz रिफ्रेश रेट और (1366×768) रेजोल्यूशन दिया गया है। 2 HDMI ports भी दिया गया है। इसमें 20 Watt Audio Output भी दिया गया है। Android 9 (GOS), In-built Apps Store, Screen Sharing, की भी सुविधा मिलती है। इसमें 1GB RAM और 8GB ROM दिया गया है।

क्या है इसकी कीमत और कैसा मिल रहा है ऑफर?

इस स्मार्ट टीवी की कीमत ₹19,990 है लेकिन अमेजॉन की तरफ से इस पर 50 फीसदी की छूट मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत आधी रह जा रही है। इसे आप ₹9,990 में खरीद सकते हैं।

इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.