नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही सारण में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। क्वालिफिकेशन के आधार पर उन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने सभी वैध कागजात के साथ नियत स्थान पर पहुंचना होगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
किस दिन किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन?
इस बात की जानकारी दी गई है कि युवाओं के लिए रोजगार मेले का योजना 18 दिसंबर को किया जाएगा। इसके लिए नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को छपरा बाजार समिति के पास स्थित नियोजन कार्यालय में जाना होगा। टाईमिंग की बात करें तो इसका आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं और आईआईटी रखी गई है। उम्मीदवारों का पास होना जरूरी है।
बताते चलें कि टाटा मोटर्स के लिए 45 युवाओं का चयन कर उन्हें नौकरी दी जाएगी। सैलरी की बात करें तो उनकी सैलरी न्यूनतम वेतन 12012 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा एलाउनेंस भी 2500 रूपए दिया जाएगा। नौकरी के लिए तय स्थान पर जाने के लिए युवा भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा।