संयुक्त अरब अमीरात में अगर किसी व्यक्ति के पास Nol card है तो उसे कई तरह की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती है। दुबई में इस स्मार्ट कार्ड की मदद से अलग-अलग ट्रांसपोर्ट में आसानी से पेमेंट किया जा सकता है। Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा कहा गया है कि Nol card में मिनिमम बैलेंस Dh15 होना ही चाहिए।
जरूरी है जानना कि Nol card में कितना बैलेंस है
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यह जानना जरूरी है कि Nol card में कितना बैलेंस है ताकि समय रहते इसे रिचार्ज कर लिया जाए। बैलेंस चेक करने के लिए RTA website पर जाना होगा। फिर ‘Check Nol Balance’ option पर जाएं। फिर एक बॉक्स में अपना Nol tag ID एंटर करें।
अब 10-digit Nol tag ID एंटर करने के बाद सर्च पर क्लिक करें। यहां पर आपको अपने कार्ड बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाएगी। यहां पर कार्ड की एक्सपायरी डेट के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। इसीलिए सलाह दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति जो लगातार यात्रा करता है उन्हें अपने कार्ड का बैलेंस मेंटेन रखना चाहिए ताकि यात्रा के समय परेशानी का सामना न करना पड़े।