अगर आप घर बनाने की सोच रहे है तो यह समय काफी अच्छा कहा जा सकता है। अभी लोहा के साथ ही सीमेंट व रेत की कीमतों में भी गिरावट है।
क्षेत्र से जुड़े कारोबारी सूत्रों का कहना है कि लोहे की कीमतें तो आने वाले दिनों में और भी गिर सकती है। बताया जा रहा है कि लौह अयस्क व कोयले की कीमतों में गिरावट के साथ ही बाजार में मांग कम होते ही लोहा बाजार में भारी गिरावट आने लगी है।
पौने दो वर्ष यानि अगस्त 2021 के स्तर पर पहुंचे दाम
वर्तमान में सरिया की कीमतें पौने दो वर्ष पहले यानि अगस्त 2021 के स्तर पर पहुंच गई है। फैक्ट्रियों में सरिया इन दिनों 57 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। वहीं रिटेल में इसकी कीमतें 60 हजार 500 रुपये प्रति टन बिक रही है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और गिरावट आ सकती है। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि लोहा बाजार में मांग भी कमजोर है,इसके कारण भी कीमतों में गिरावट है। आने वाले दिनों में कीमतें और गिर सकती है।
एक ओर सरिया की कीमतों में लगातार गिरावट है,वहीं सीमेंट की कीमतों में भी स्थिरता बनी हुई है। होलसेल में सीमेंट 285 रुपये प्रति बैग तक बिक रही है। वहीं रिटेल में सीमेंट के दाम 295 से 305 रुपये प्रति बैग तक बिक रही है।कारोबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनियों ने कई बार सीमेंट के दाम बढ़ाने की कोशिश की,लेकिन बाजार सपोर्ट नहीं करने के कारण दाम नहीं बढ़े।
तीन हजार रुपये और गिर सकते हैं दाम
औद्योगिक सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरिया की कीमतों में तीन हजार रुपये प्रति टन की गिरावट और आ सकती है और सरिया 54 हजार रुपये प्रति टन पहुंच सकता है। अभी लोहा बाजार में डिमांड भी काफी कम बनी हुई है। इसके साथ ही रेत, ईट व गिट्टी की कीमतें भी स्थिर बनी हुई है।
अगस्त 2021 से लेकर अब तक ऐसी रही सरिया की कीमतें
- अगस्त 2021 60 हजार 500 रुपये प्रति टन
- मार्च 2021 80 हजार 400 रुपये प्रति टन
- अगस्त 2022 69 हजार रुपये प्रति टन
- मार्च 2023 66 हजार रुपये प्रति टन
- 27 मई 2023 60 हजार 500 रुपये प्रति टन