डायरेक्ट सनलाइट में काम करने पर पाबंदी
खाड़ी देशों में पड़ रही भीषण गर्मी में काम करना किसी भी कामगार के लिए सही नहीं है। इसी तरह की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों के द्वारा वर्क बैन लगाया जाता है ताकि कामगारों को कड़ी धूप में काम न करना पड़े। डायरेक्ट सनलाइट में काम करना ठीक नहीं है इससे उनकी तबीयत काफी खराब हो जाती है और कई बार जान जाने का भी खतरा रहता है।
सऊदी में लागू हो चुका है वर्क बैन
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी में वर्क बैन लागू हो चुका है। 15 जून से कंगारू को खुली धूप में काम करने पर पाबंदी है। यह नियम 12 PM से लेकर 3 PM बजे तक लागू कर दिया गया है।
Ministry of Human Resources and Social Development (MHRSD) और National Council for Occupational Safety and Health (NCOSH) के द्वारा जांच भी की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसी भी प्रतिष्ठा के द्वारा इस नियम का उल्लंघन नहीं किया जाए। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।