तीर्थ यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का किया गया है आयोजन
हज सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का आयोजन किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि दैनिक तौर पर तीर्थ यात्रियों को Zamzam water के करीब 40 million bottles बांटे गए हैं। वालंटियर की मदद से इस कार्य को बेहद आसानी से पूरा किया गया है और इस दौरान किसी तरह की परेशानी सामने नहीं आई है।
इस दौरान तीर्थ यात्रियों की आवागमन को आसान बनाने के लिए की कई तरह के कदम उठाए गए थे। करीब 60,000 drivers, गाइड और 72 कंपनियों सहित 20,000 buses और 6,000 trips की मदद से यात्रियों को काफी बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई।
1,833,164 pilgrims ने किया है हज
सऊदी General Authority for Statistics (GASTAT) के अनुसार इस हज सीजन के दौरान करीब 1,833,164 pilgrims पहुंचे थे जिनमें से बाहर से टोटल 1,611,310 तीर्थ यात्री आए थे। इस दौरान तीर्थ यात्रियों को सपोर्ट करने के लिए 9 million meals भी प्रदान किए गए हैं।