सऊदी में लोकलाइजेशन तेजी से किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 17 अप्रैल से नए प्रोफेशन में लोकलाइजेशन के घोषणा कर दी गई है। कहा गया है कि गुरुवार से चार हेल्थकेयर प्रोफेशन में लोकलाइजेशन को लागू किया गया है।

क्या है कार्यों में लोकलाइजेशन का मतलब?
दरअसल विभिन्न क्षेत्रों में तय किए गए परसेंटेज के हिसाब से केवल सऊदी नागरिक को कोई नौकरी दी जाएगी। उन सीट पर विदेशी नागरिकों और प्रवासी कामगारों को नौकरी नहीं दी जाएगी। तय किए गए फैसले के अनुसार रेडियोलॉजी में 65 percent, clinical nutrition और physiotherapy में 80 फीसदी, मेडिकल लैब में 70 फीसदी सऊदी नागरिकों को काम दिया जाएगा।
सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि लेबर मार्केट में सऊदी नागरिकों की संख्या को बढ़ा देना चाहिए। MHRSD के द्वारा इस संबंध में वेबसाइट पर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। प्रतिष्ठानों के लिए Saudization rates का पालन करना जरूरी होगा। ऐसा करने से उनपर पेनाल्टी नहीं लगाई जाएगी।




