सऊदी अरब में प्रवेश करने के लिए अब नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं जिसमें 10 वैक्सिंन को सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मंजूरी दिया गया है.
सऊदी अरब में प्रवेश करने से पहले लोगों को पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड होना जरूरी कर दिया गया है और यह नियम आने वाले प्रवासियों और हज यात्रियों के लिए भी लागू कर दिया गया.
सऊदी अरब के द्वारा स्वीकृत वैक्सिंन की लिस्ट
- Pfizer/BioNTech (two doses);
- Moderna (two doses);
- Oxford/AstraZeneca (two doses);
- Janssen (one dose);
- Covax (two doses);
- Nuvaxovid (two doses);
- Sinopharm (two doses);
- Sinovac (two doses);
- Covaxin (two doses) and
- Sputnik V (two doses)
इसके अलावा आने वाले लोगों का पीसीआर टेस्ट करके 72 घंटे के अंदर मिनिस्ट्री के पोर्टल पर जमा करना होगा.