हाल ही में सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए रक्षा समझौते (defense deal) ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस समझौते के बाद अब सऊदी ने पाकिस्तान को बड़ा तोहफा दे डाला है। दरअसल, सऊदी की एक बड़ी कंपनी Go Ai Hub ने पाकिस्तान में निवेश करने की घोषणा कर दी है। यह कंपनी पाकिस्तान में टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर खोलेगी जिसमें पाकिस्तानियों को एआई के बारें में बताया जायेगा साथ ही कंपनी ट्रेंड भी करेगी।
50 हजार पाकिस्तानियों को ट्रेंड करने की योजना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Go Ai Hub तकरीबन 50 हजार पाकिस्तानियों को ट्रेंड करने की योजना बना रही है। शुरूआती दौर में 1,000 पाकिस्तानियों को नौकरियां दी जायेगी। आने वाले समय में सऊदी की यह कंपनी 30 लाख पाकिस्तानियों को नौकरियां देगी।
पाकिस्तान ने डीफेंस डील के बदले रखी थी शर्त
सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच जब डीफेंस डील हुई थी उसी वक्त से पाकिस्तान की चाहत थी कि सऊदी उसके देश में निवेश करें। पाकिस्तान चाहता था कि हेल्थ से लेकर कम्युनिकेशन क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश करें। अब Go Ai Hub ने निवेश की घोषणा करके पाकिस्तान की तो किस्मत ही पलट दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Go Ai Hub सऊदी की एक बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय रियाद में है। कंपनी का मुख्य काम अत्याधुनिक एआई समाधानों को सऊदी अरब भर की सरकारी संस्थाओं और व्यवसायों से जोड़ना है।




