सऊदी पुलिस ने कथित तौर पर आज 48 चोरी के मामलों में फरार चल रहे एक गैंग का भांडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के 12 प्रवासियों के नाम शामिल है।
बता दे इस बात का खुलासा रियाद पुलिस के सहायक मीडिया प्रवक्ता मेजर खालिद अल क्रेडीस ने किया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी कथित रूप से 4864,000 रियाल की चोरी कर चुके हैं। बता दे अल नादिम, अल नसीम और अल क़यारान के पड़ोस में telecommunications company towers और ऑप्टिकल गाइड बोर्डों के ऑपरेटिंग कमरे से बैटरी, तांबे कटर और बिजली के उपकरणों की 48 चोरी में शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक ये सभी चोर रियाद के पूर्व में अल रिमाल इलाके में एक गोदाम में लूटपाट करते थे। पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा और 14,000 रियाल के अलावा भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल सभी अभियुक्तों को लोक अभियोजन(Prosecution) के लिए भेजा गया था, जहां सभी से पूछताछ जारी है।GulfHindi.com