सऊदी पुलिस ने कथित तौर पर आज 48 चोरी के मामलों में फरार चल रहे एक गैंग का भांडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के 12 प्रवासियों के नाम शामिल है।

23 women behind bars after bail cuz they can't pay surety

बता दे इस बात का खुलासा रियाद पुलिस के सहायक मीडिया प्रवक्ता मेजर खालिद अल क्रेडीस ने किया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी कथित रूप से 4864,000 रियाल की चोरी कर चुके हैं। बता दे अल नादिम, अल नसीम और अल क़यारान के पड़ोस में telecommunications company towers और ऑप्टिकल गाइड बोर्डों के ऑपरेटिंग कमरे से बैटरी, तांबे कटर और बिजली के उपकरणों की 48 चोरी में शामिल थे।

Delhi: Tihar jail gangster executes Rs 5 lakh robbery with wife's aid

पुलिस के मुताबिक ये सभी चोर रियाद के पूर्व में अल रिमाल इलाके में एक गोदाम में लूटपाट करते थे। पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा और 14,000 रियाल के अलावा भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल सभी अभियुक्तों को लोक अभियोजन(Prosecution) के लिए भेजा गया था, जहां सभी से पूछताछ जारी है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment