यूएई में 15000 से ज्यादा ड्राइवरों पर भारी जुर्माने की गाज गिरी है। दरअसल पैदस चलने वालों को क्रॉसिंग के निकट आने पर पैदल चलने का रास्ता न देने साथ ही गाड़ी की रफ्तार धीमा न करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है। बता दे अबू धाबी पुलिस ने इस साल के छह महीने की रिपोर्ट के आधार पर यह लिस्ट जारी की है।
बता दे इस साल 1 जनवरी से इस साल जून के अंत तक के आंकड़ों के आधार पर पुलिस के यातायात और गश्ती निदेशालय ने कहा कि ड्राइवरों से संबंधित कुल 15,588 उल्लंघन हुए हैं, जो पैदल चलने वालों क्रॉसिंग के दौरान रास्ता देना या गाड़ी के स्पीड कम करने के मामले में दोषी पाए गए है। ऐसे में उन पर Dh500 और छह काले बिंदुओं का जुर्माना लगाया जाएगा।GulfHindi.com