एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना
- 24 घंटे में सामने आए 883 नए कोरोना के मामले
- 26 लोगों की हुई मौत के साथ बढ़ी सरकार की मुश्किलें
सऊदी में कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गुरूवार को सऊदी में 833 नए मालों की पुष्टी की गई है। नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमण की संख्या 318,319 हो गई है।
वहीं मौजूदा आंकड़ों पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अल अब्दुल अली ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 26 संक्रमित लोगों की मौत के बाद किंगडम की मृत्यु की संख्या बढ़कर 3,982 हो गई है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि गुरूवार को 1,454 लोगों ने कोरोना का मात देकर घर वापसी की है। इसके साथ ही ठीक होने वालों का आंकडा 293,964 हो गई है और वसूली दर 93.34 प्रतिशत हो गई है।
बता दे इस समय देश में कुल सक्रिय मामलों 20,373 है। जिनका इलाज जारी है, वहीं इन मामलों में से सबसे ज्यादा गंभीर मामलों की संख्या 1,495 है।
GulfHindi.com