एक नजर पूरी खबर

  • सऊदी में भारी बारिश में बह कर आए दो शव
  • वाडी अबला में मूसलाधार बारिश बनी आफत
  • Rescue and civil defense ने शुरू किया बचाव और सहायता कार्य

More rain expected in Saudi Arabia for the next few days | Arab News

सऊदी में बचाव और नागरिक सुरक्षाकर्मियों(Rescue and civil defense personnel) को दो शव मिले। बता दे इस दौरान बचाव दल को एक आदमी और एक लड़की का शव मिला है। खबरों की माने तो दोनों की मौत का कारण मूसलाधार बारिश को माना जा रहा है। बता दे यह शव असिर क्षेत्र में वादी अबला इलाके से बरामद हुए है।

वाडी अबला में मूसलाधार बारिश बनी आफत

सूत्रों के मुताबिक सिविल डिफेंस के कंट्रोल एंड ओरिएंटेशन सेंटर ने रविवार शाम एक अधिसूचना के जरिए इसकी पूरी जानकारी साझा की है, जिसमें कहा गया कि सील, वाडी अबला में लोगों के साथ एक हिलेक्स गाड़ी भी बहकर आ गई था।

Record breaking rainfall in Qatar, Saudi Arabia; Doha flooded ...

वहीं इस मामले पर ने असिर क्षेत्र के सिविल डिफेंस निदेशालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि शवों के मिलने के साथ ही अतिरिक्त टीमों को मदद के लिए बुलाया गया। साथ ही स्वयंसेवी टीमों के साथ स्थिति का जायजा किया, और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया। प्रवक्ता ने संबताया कि अब तक दोनों की पहचान नहीं हुई है। साथ ही “नागरिकों के सहयोग से और स्वयंसेवी टीमों के एक समूह की मदद के साथ घाटी में तलाशी अभियान जारी है। साथ ही पानी के स्तर को कम करने की दिशा में भी काम चल रहा है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.