एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में बढ़ा दी गई Visit वीजा की अवधि
- तीन महीने तक कर सकते हैं बिना खर्च
- किंगडम आने वालों को मिलेगा नियम का फायदा
पासपोर्ट मामले से जुड़े निदेशालय(The General Directorate of Passports) ने, ट्विटर कर सोमवार सुबह एक जरूरी जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक किंगडम में प्रवासियों के लिए (विज़िट वीज़ा) की अवधि को स्वचालित रूप से बढ़ा दिया है। दरअसल अब बिना किसी भुगतान के visit वीजे पर आए लोग 3 महीने ले लिए अराम से अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।
गौरतलब है कि 10 जुलाई को, सऊदी पासपोर्ट निदेशालय ने उन श्रेणियों की घोषणा की, जिन्हें इस नियम के तहत छूट दी गई है। बता दे ये छूट खास तौर पर उन लोगों को दी गई है, जो कि किंगडम में रहते हैं, जिन्होंने एक निकास और वापसी(return) वीजा या अंतिम निकास(exit) वीजा प्राप्त किया, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं हुआ।
बता दे कोरोना संकट के दौरान किंगडम के कार्यों और सरकार के फैसलों को लगातार सराहा गया है।GulfHindi.com