दस विदेशी लोगों के समूह के एटीएम फ्रॉड के मामले में जांच
सऊदी लोक अभियोजक ने बताया है कि दस विदेशी लोगों के समूह के एटीएम फ्रॉड के मामले में जांच की जा रही है। सभी गैंग के मेंबर्स के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है।
लोक अभियोजन ने बताया है कि इस मामले में जांच के अनुसार पाया गया है कि गैंग में 4 प्रवासी और 6 रेजिडेंसी लॉ के उल्लंघनकर्ता शामिल हैं।
कैसे करते हैं फ्रॉड?
आरोपी अलग-अलग गिनती में लोगों को मदद करने के बहाना बनाते हैं और उनसे पिन लेकर एटीएम बदल देते हैं। फिर उनकी कमाई उड़ा ले जाते हैं।