यात्रा सम्बन्धी चेतावनी जारी
कोरोना का नया प्रकार आजाने के चलते सऊदी ने अपने निवासियों और प्रवासियों के लिए यात्रा सम्बन्धी चेतावनी जारी की है। साथ ही जिन देशों में कोरोना के मामले में तेजी आयी है और हालात काबू नहीं हो पा रहे हैं वहाँ फंसे निवासियों को तुरंत उस देश में स्थित Saudi embassies से संपर्क करने की सलाह दी गयी है।
सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने अपने निवासियों और प्रवासियों को निम्नलिखित इन 12 देशों में यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
Afghanistan
Armenia
Belarus
Congo
Iran
Lebanon
Libya
Somalia
Syria
Turkey
Venezuela
Yemen
लेकिन फिर भी अगर आप किसी इमरजेंसी के कारण इन देशो में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको पहले अनुमति लेने की आवश्यकता होगी।
pura news nhi batate kyu ????