सऊदी अरब के प्राधिकरण ने 39 मस्जिदों को बंद करने का आदेश दे दिया है. या आदेश सारे मस्जिदों को बोलने और कर्फ्यू हटाने के बाद दिया गया. आदेश के पीछे प्रमुख कारण मस्जिद में नमाज अदा करने आ रहे लोग और इसके साथ ही मस्जिद के प्रभारियों में कोविड-19 संक्रमण की संभावना को देखते हुए आदेश दिया गया.
मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर ने स्वास्थ्य संबंधी मामलों को देखते हुए यह कार्यवाही की है.
सारे मस्जिदों को दोबारा से सैनिटाइज किया जा रहा है लेकिन किसी भी मस्जिद के बारे में उनके लोकेशन या उस मस्जिद का परिचय इसकी जानकारी कहीं पर भी बाहर नहीं की गई है.
पिछले सप्ताह सऊदी अरब में मक्का को छोड़कर हर जगह के मस्जिदों को खोलने का ऐलान किया था और सामान्य जीवन के तरफ कदम बढ़ाया था. लेकिन सऊदी अरब में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जद्दा से लेकर अन्य कई जगहों पर लगाना शुरू कर दिया.GulfHindi.com