सऊदी अरब की पुलिस ने तीन यमन के नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो 13 एटीएम डकैती में शामिल थे. यमन देश के यह नागरिक 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के हैं और काफी चालाकी से लोगों का पैसा एटीएम से लूट लेते थे.
यह लोग प्रवासियों और बुजुर्ग लोगों को एटीएम के बाहर मदद करने के नाम पर उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे और उसके ऊपर यह लोग उससे पैसे निकाल लेते हैं.
अक्सर यह शातिर लोग मनी एक्सचेंज के सामने कामगारों को अपना शिकार बनाते थे और उनके पैसे ठग लेते थे.
यह शातिर लो एटीएम से कैश निकालने वाले लोगों के उपरांत लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम करते थे जिसके लिए वह लोगों को कार का टायर पंचर हो गया है बोलकर बैग छीन कर भाग जाते थे.
इन लोगों ने सबसे ज्यादा प्रवासी कामगारों को ठगा जो लोग महीने के अंत या शुरुआत में कैश निकालने या मनी एक्सचेंज में पैसा अपने घर भेजने जाते थे.GulfHindi.com