अगर नियमों का पालन अच्छी तरह से नहीं किया गया तो मंत्रालय को कड़े प्रतिबंध लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा
Saudi के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता Lieutenant Colonel Talal Al-Shalhoub ने लोगों को चेतावनी देते हुए यह बताया है कि अगर नियमों का पालन अच्छी तरह से नहीं किया गया तो मंत्रालय को कड़े प्रतिबंध लगाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
सुरक्षा अधिकारी इस कार्य में जुटे हुए हैं
उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से तमाम कोशिश की जा रही है और तरह-तरह के दिशनिर्देश भी दिए गए हैं। इसके बावजूद भी अगर कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है तो यह का चिंता का विषय है। उनके मुताबिक सुरक्षा अधिकारी इस कार्य में जुटे हुए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है।
999 या 911 पर करें शिकायत दर्ज
कहा गया है कि isolation और quarantine के दौरान भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में अगर कोई आपके आस पास कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है तो 999 या Makkah और Riyadh में 911 पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई है।