सऊदी में कोरोनावायरस को लेकर हालात ठीक होते नजर आ रहे हैं
अधिकारियों का कहना है कि सऊदी में कोरोनावायरस को लेकर हालात ठीक होते नजर आ रहे हैं। स्थिति ऐसी ही बनी रहे इसके लिए लोगों को नियमों का पालन करना जरूरी होगा। बताया गया कि शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले 1000 से कम रहें।
गुरुवार को 2 महीने में पहली बार कोरोना के मामले 1000 से कम थे
बताते चलें कि गुरुवार को 2 महीने में पहली बार कोरोना के मामले 1000 से कम थे। सऊदी में अब तक कुल 532,785 संक्रमित पाए गए हैं और कुल 8,320 मरीजों में कोरोनावायरस के कारण अपनी जान गवा दी।
सुरक्षित रहने और वैक्सीन लेने की अपील
वहीं Makkah में सबसे ज्यादा 166 मामले दर्ज किए गए हैं, Riyadh इलाके में 143 और सबसे कम Asir इलाके में 88 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी से सुरक्षित रहने और वैक्सीन लेने की अपील की है।