9 अगस्त से विदेशी उमराह तीर्थयात्रियों के आवेदन आने शुरू हो जाएंगे
Saudi Press Agency (SPA) ने बताया कि Hajj और Umrah मंत्रालय के अनुसार 9 अगस्त से विदेशी उमराह तीर्थयात्रियों के आवेदन आने शुरू हो जाएंगे। मंत्रालय का कहना है कि धीरे-धीरे हर महीने 2 million pilgrims की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
तीर्थयात्रियों कुछ नियमों का पालन करना होगा जो कि इस प्रकार है :
- अधिकारियों के द्वारा दिया गया COVID-19 vaccination certificate होना चाहिए।
- जो भी वैक्सीन लिया हो, उसे सऊदी में मान्यता प्राप्त जरूर होना चाहिए।
- सर्टिफिकेट के साथ धार्मिक संस्कार करने के लिए एक प्रार्थना पत्र भी होना चाहिए।
- Umrah permits आपको Eatmarna या Tawakkalna एप्प के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- बस में यात्रा करते समय बस की क्षमता 50% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।
तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की कमी ना आए, इसके लिए किए गए हैं कई उपाय
लगभग रोजाना 60,000 liters environment-friendly sterilizers का इस्तेमाल किया जाता है। करीब 4,000 वहां साफ सफाई का काम करते हैं। अधिकारियों की यह कोशिश रहती है कि किसी भी कारण तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा में कोई कमी ना आने पाए।