सऊदी में वायरस के 119 नए मामले दर्ज किए गए
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट देते हुए बताया कि सऊदी में वायरस के 119 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 188 मरीज़ ठीक हुए हैं और 7 मरीजों की मृत्यु हुई है। 2,387 एक्टिव मामले हैं जिनमें से 589 आईसीयू में भर्ती हैं।
बताते चलें कि अब सऊदी में कुल 545,624 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक कुल 534,639 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीं कुल 8,598 मरीजों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवा दी है।
सभी 587 टीकाकरण केंद्रों पर निवासियों और प्रवासियों का टीका करण जारी
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए सभी 587 टीकाकरण केंद्रों पर निवासियों और प्रवासियों का टीका करण जारी है। लोगों को टीका का 38.64 million डोज दिया जा चुका है।
खबर के मुताबिक Riyadh में सबसे ज्यादा 195 एक्टिव मामले हैं, Madina में 112, और Jeddah में 98 एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए लोगों से नियमों के पालन की अपील की गई है।