कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
सऊदी में 587 टीकाकरण केंद्रों के द्वारा अब तक करीब कोरोनावायरस का 24,616,162 टीका दिया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Muhammad Al-Abdali ने बताया है कि अब सभी वर्गों के उपयुक्त लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है।
टीकाकरण को लेकर जागरूकता है
हालांकि टीकाकरण केंद्रों में लोगों की भीड़ देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता है और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी।
मौजूदा वेरिएंट पहले से काफी खतरनाक
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का मौजूदा वेरिएंट पहले से काफी खतरनाक है और चिंता की बात यह है कि तेजी से फैलता है। बहुत सारे देशों में इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसे सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है।